बड़ी ख़बर

रामनगर साफ सफाई के नाम,पेड़ जलाकर कर रहे काम नगर परिषद रामनगर,जारी है

सतना। रामनगर परिषद में,मनमानी पर मनमानी, सफेदपोशो के संरक्षण में बन गए अभिमानी, काम्प्लेक्स परिसर रामनगर स्थित एमपी सरकार के हरियाली महोत्सव अंतर्गत आरोपित नक्षत्र वाटिका,पर नगर परिषद की नजरें करम हो गई,जिसके चलते साफ सफाई तो नही हुई,बल्कि साफ सफाई के नाम पर,नक्षत्र वाटिका के आरोपित व्रक्षो में आग लगा दी गई,जिसके चलते कई पेड़ खत्म हो गए,इस सम्बंध में जन अभियान परिषद ,की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति,व भारतीय मजदूर संघ इकाई रामनगर के महामंत्री अशोक क्तिवारी ने कड़ी आपत्ति,दर्शाई है,क्योकि एक पेड़ लगाने उसका संरक्षण संवर्धन करने की औकात तो नगर परिषद की है नही,मगर लगे हुए हरे भरे पेड़ो को आग लगाकर,कौन सी सफाई नगर परिषद के आला अधिकारी करवा रहे है समझ से परे है,इस पर प्रशासक ,व क्षेत्रीय जिम्मेवार अधिकारी कार्यवाही करेंगे,या अन्य बचे पेड़ो, को भी जलाने का आदेश देंगे कह नही सकते,क्योकि भाजपा के शाशन काल मे न तो आम आदमी की सुनवाई होती है,और न ही व्यवस्था बनाने में सहयोग किया जाता,बस एन-केन प्रकारेण कैसे ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सिर्फ इस पर ध्यान दिया जाता है,अगर क्षेत्रीय जबाबदार इस पर कार्यवाही नही करते तो इस सम्बंध में आवेदन अध्यक्ष जन अभियान परिषद मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान , एमपी शाशन के पास भेजा जाएगा..क्योकि नगर परिषद को कई बार यँहा पर आरोपित व्रक्षो की सिचाई सुविधा बहाल करने,लाइट लगवाने,सुरक्षा के लिए लिखा जा चुका है,मगर इस सबके बदले में नगर परिषद व्रक्षो के वजूद को ही नष्ट करने में तुली हुई है,साल भर से वँहा के बल्ब निकाल कर अन्यत्र लगा दिए गए है,जिसके चलते वँहा पर अंधेरे में हर तरह की आपराधिक गतिविधियां देखी जा सकती है ।

cg