रीवा विधानसभा क्षेत्र त्यौंथर 70 के ग्राम गंगतीरा में आम आदमी पार्टी की नीतियों के विस्तार हेतु, प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह एवं जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा जी के निर्देशानुसार यूथ विंग ब्लॉक अध्यक्ष दीनबंधु सोनकर के नेतृत्व में चौपाल जनसंवाद कार्यक्रम संपन्य हुआ !


महिला विंग की जिला अध्यक्ष मंजुला सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि दिल्ली की जनता को बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि भ्रष्टाचार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लगाम लगा कर रख दी है जोकि भारत में कभी नहीं हुआ और अब पंजाब मे सरकार बनने के बाद सबसे बड़ा काम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया है जो विधायक या सांसद जितनी बार जीतते थे उतने बार की पेंशन लेते थे उनकी एक साथ कई बार की पेंशन को काटकर एक पेंशन देने का ऐलान कर दिया है जो किसी सरकार ने नहीं किया उस पैसे को बचाकर जनता के हित कार्यों में लगा रहे हैं
जिसमे प्रमुख रूप से पूर्व प्रत्याशी सी पी सिंह,यूथ विंग विधानसभा अध्यक्ष रहीश द्विवेदी, डॉक्टर राजपाल वर्मा,अनूप सिंह ,जय राम, राजमणि पांडे ,संगीता बसोर, श्यामकली कोरी ,शकुंतला कोरी, कलावती ,कुसुम ,सुशीला, राजवती ,दीपक सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता एवं ग्राम गंगतीरा गांवों के सैकड़ों ग्रामवासी एवं सम्मानित सदस्य व महिला शक्ति उपस्थित रहीं ! जिसमे कई लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लिया !