बड़ी ख़बर

लूट के प्रयास से आया अज्ञात हमलावर ने वार्ड नंबर 10 के कांग्रेस के पूर्व पार्षद के घर जाकर लड़ाई चाकू की मारपीट

 

छतरपुर । गरीबी रेखा परमट बनवाने के नाम पर गया पूर्व पार्षद के घर, पानी मांगा और घुस गया घर के अंदर फिर की पूर्व पार्षद के साथ मारपीट, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विश्वनाथ कॉलोनी डॉक्टर शेषा के घर के सामने घटित हुई घटना-*!!

cg

कांग्रेस के वार्ड नं0 10 के पूर्व पार्षद परसोत्तम गुप्ता निवासी विश्वनाथ वार्ड नंबर-02 जब अपने घर पर करीब 3:30 बजे लेटे हुए थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर खड़े होकर घंटी बजाई तो परसोत्तम गुप्ता ने जाकर देखा तो उस व्यक्ति के द्वारा गरीबी रेखा का परमिट बनाने की बात कही जिसको लेकर उन्होंने कहा कि मैं पूर्व पार्षद हूं आप शुक्लाना मोहल्ले के वहां के पार्षद श्रीमती कमला खरे से जाकर कहो तो बन जाएगा।और बो प्रयास करेंगी तो वह बोला पानी पिला दोगे जिस पर परसोत्तम अंदर गए तो वह पीछे से घर के अंदर घुस गया और उसने गर्दन पर चाकू अड़ा दी और मारपीट करना चालू कर दी तो वहां पर जब मारपीट की आवाज आई तो परसोत्तम गुप्ता की पत्नी श्रीमती आशा गुप्ता हॉल में आ गई तो उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया इससे भाग गया तो वही परसोत्तम गुप्ता के कपड़े फाड़ दिए और मारपीट कि चोटे भी शरीर में आए,यह मामला छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विश्वनाथ कॉलोनी वार्ड नंबर 3 की दोपहर करीब 3:30 बजे की है।।।