गोंडा |गोंडा जिले के खोड़ारे थाने की पुलिस का बेहद शर्मनाक करतूत सामने आई है। शादी से मना करने पर पुलिसवालों का कहर युवती पक्ष पर ही टूट पड़ा। पीड़ित युवती ने परिजनों के साथ मिलकर मंगलवार को एसपी से गुहार लगाई। इस पर नाराज हुए एसपी ने चार पुलिसवालों को निलंबित कर दिया। वहीं एक होमगार्ड पर भी कार्रवाई की गई है। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि युवती को परेशान करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।


खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी राम गणेश वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा से तय की थी। पीड़ित के मुताबिक शादी तय होने के बाद से ही राम गणेश कॉल कर और अश्लील मैसेज भेजकर उसकी बेटी को लगातार परेशान करने लगा। इस पर युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद आरोपी युवती को अगवा करने की धमकी देने के साथ आए दिन गाली-गलौज करने लगा। परेशान परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, युवती के घर पहुंचे पुलिसवालों ने उसके साथ अभद्रता की और उसके भाई को ही थाने उठा ले गए। जहां उसे मारा-पीटा गया। पुलिसवालों ने राम गणेश से युवती की शादी करने का दबाव भी बनाया।