सतना । मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनसुनवाई जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्या लेकर आने वाले आवेदकों के लिये वरदान साबित हो रही है। तहसील उचेहरा के ग्राम महाराजपुर निवासी दिव्यांग पूरनलाल कोल और सतना नगर के शेरगंज नई बस्ती निवासी जगपत अहिरवार मंगलवार को अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। दोनो दिव्यांगो ने जनसुनवाई में कलेक्टर अनुराग वर्मा को समस्या सुनाते हुये ट्राईसिकिल की मांग की। कलेक्टर ने दिव्यांगों की समस्यों को गंभीरता से लिया। उन्होने उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सौरभ सिंह को तत्काल दोनो दिव्यांगों को ट्राईसिकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री वर्मा के निर्देश पर उप संचालक श्री सिंह द्वारा पूरनलाल और जगपत को मौके पर ही ट्राईसिकिल उपलब्ध कराई गई।
ट्राईसिकिल पाकर पूरनलाल और जगपत बेहद खुश हुये। उन्होने ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को आभार जताया। पूरनलाल और जगपत का कहना है कि पैरो से दिव्यांग होने के कारण उन्हें आवागमन करने तथा दैनिक दिनचर्या के कार्यों में बेहद परेशानी होती थी। अब ट्राईसिकिल मिल जाने से परेशानियों से मुक्ति मिल जाने के साथ ही जीवन आसान हो गया है।

