बड़ी ख़बर

6 मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी महिला

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक विधवा महिला 6 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. महिला का एक साल का बेटा और पांच बेटियां हैं। महिला को पति की मौत के बाद 15 लाख रुपये का मुआवजा मिलना था. महिला के परिजनों ने पुलिस से महिला को तलाश करने की गुहार लगाई है। महिला की ननद ने उसके अकाउंट को होल्ड करवाने की भी अपील की है. घटना शमशाबाद के साढेर गांव की है।
महिला की ननद बाला बाई ने बताया कि उसकी 30 साल की भाभी रानी अहिरवार 6 मासूम बच्चों को रोता-बिलखता छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। उसने बताया कि महिला के पति की पिछले दिनों पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई थी. उसे मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपये मिलने थे। ननद ने आरोप लगाया कि इसी लालच में वह अपने बच्चों को अनाथ छोड़कर चल गई और उसने प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया है।
ननद ने पुलिस से की ये अपील
cg
महिला ने बताया कि बच्चों का भविष्य न बिगड़े इसलिए वह शमशाबाद पुलिस थाना आई है।उसने महिला की गुम होने की रिपोर्ट लिखवाकर पुलिस से महिला को खोजने की मांग की है। ननद ने बताया कि वह चाहती है कि भाभी का अकाउंट होल्ड कर दिया जाए। हम मुआवजे की रकम को बच्चों के भविष्य के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।