बड़ी ख़बर

निर्माण के पांच साल बाद लोकार्पण की तैयारी

 स्टेडियम बन चूका था जानवरों का अड्डा , दीवारें में हो गई है दरारें 

रामनगर|जी हां पूर्व अमरपाटन विधायक डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह की पहल पर,विधायक निधि से निर्मित ,स्टेडियम ,जो विगत पांच सालों से चकाचक होकर लोकार्पण की राह देख रहा था,अब जाकर एमपी सरकार को समय मिला है,जब उस निर्माण में पैबंद लगाने का , जिसमे करोड़ो की लागत से निर्मित रीवा रोड देवराज नगर में स्थित सार्वजनिक सरकारी खेल मैदान ,जिसकी बाउंडरी के चारों तरफ खाइयां ,गड्ढे खोदकर,बिना लेबिल किये ,खुदी हुई है,दीवालों पर दरारे आ गई है, जिन पर,पुट्ठी पोतने का काम जारी है अब तक जंहा उसमें,गाय, भैस, बैल, बकरियां, कबड्डी,खोखो,या नूराकुश्ती खेलती नजर आती थी,अब उसका नामांकरण वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम के नाम पर,लोकार्पण मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री इस्पात एवम ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलश्ते जी के कर कमलों से,जिसमे अध्यक्षता रामखेलावन पटेलजी राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग एवम अल्पसंख्यक कल्याण मध्यप्रदेश शाशन,जिस हेतु,नव निर्मित स्टेडियम को फिर से रंगा चंगा कर आगामी 17 अप्रैल 2022 को,भव्य लोकार्पण समारोह व हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन है,जिसमे जनता ,जनार्दन पहुच कर सरकारी निर्माण कार्य, का दर्शन कर ,अपने हित लाभ ग्रहण कर, आयोजित कार्यक्रम का आनंद ले सकते है,उक्त पुनीत कार्यक्रम में सभी ग्राम वासी,नगर वासी सम्मिलित होकर आयोजन को गरिमा मयी बनाकर कर आयोजको को कृत्य-कृत्य करके,खेल प्रतिभाओं को मिले उपहार पर गर्व ,कर आउट डोर,इनडोर, खेलों का आयोजन कर क्षेत्र से खिलाड़ियों की प्रतिभाओ को बढ़ते हुए देखेगे,उक्त आयोजन में,जंहा श्रीमती हिमान्द्री सिंह सांसद शहडोल, श्री मती मनीषा सिंह विधायक जैतपुर,शरद जुगलाल कोल जी विधायक ब्यौहारी,नरेंद्र त्रिपाठी जी सतना जिलाध्यक्ष भाजपा,व बिसन सिंह परतेती जी प्रदेशाध्यक्ष गोंड़ समाज महासभा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहकर, हितग्राहियों को लाभ प्रदान करेंगे हालांकि उक्त कार्यक्रम के आयोजन में जंहा पहले आमंत्रण पत्र में सतना सांसद गणेश सिंह जी का नाम विशिष्ट अतिथि के रूप में नही,लिखा था,वही दूसरे पत्र में फिर आदरणीय सतना सांसद जी का नाम विशिष्ट अतिथि के रूप में दिखाई पड़ा ,एवम जिन पूर्व अमरपाटन विधायक ,के सौजन्य से उक्त स्टेडियम की सौगात क्षेत्रीय जनता को मिली थी,उनका तो कही नाम ही नही है इसके मायने क्या होंगे कह नही सकते, यद्यपि कार्यक्रम आयोजन में किसी सरकारी विभाग का नाम नही है,बल्कि निवेदक के रूप में भाजपा विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन है !अब यह कार्यक्रम सरकारी है या गैर सरकारी इस पर जिम्मेवार व जबाबदार बेहतर तरीके से बता सकते है,कार्य क्रम के मुख्य आकर्षण में गोड़ी कलाकारों की संगीतमयी प्रस्तुति रहेगी वही सभी मेहमानों,नागरिकों,आमंत्रितो के भोजन पानी की विशेष व्यवस्था रहेगी,

cg