अनेक सामाजिक संगठनों ने मनाया डा० अंबेडकर का 131 वां जयंती समारोह
सतना । डा० भीमराव अंबेडकर भारतीय इतिहास के ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने दलितों और वंचितों को सामाजिक अधिकार दिलाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया । यह बात कांग्रेस पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अजय सोनी ने कहीं । वह बुद्धाज भूमि, गरीब सेना, प्रजापति संघ, अजाक्स, नाजी सहित अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डा० बी० आर० अंबेडकर बाबा साहब की 131 वीं जयंती पर डा० अंबेडकर चौक में विशाल शोभायात्रा के समापन के मौके पर बोल रहे थे । श्री सोनी ने कहा कि बाबा साहब कर्म में विश्वास रखते थे । संविधान में हर वर्ग-सम्प्रदाय की महिलाओं को पढ़ने का अधिकार दिया । आजादी के पूर्व महिलाओं को पढ़ने-लिखने का अधिकार नहीं था ।

* द बुद्धाज भूमि व गरीब सेना के मित्र एड० के० पी० पाल ने कहा कि बाबा साहब रात भर इसलिए जागते थे क्योंकि उनका समाज सो रहा था । बाबा साहब का संघर्ष व्यर्थ न जाए ,हमें उनके विचारों का अपनाना ही होगा । संविधान में देश के हर नागरिक के लिए मौलिक अधिकार दिए ।
* पूर्व पार्षद महिन्द वर्धन सिद्धार्थ पप्पू ने कहा कि अंबेडकर साहब ने कठिन व विपरीत परिस्थितियों में भी 32 डिग्री हासिल की थी एवं उन्हें 9 भाषाओं का ज्ञान था । जिसमें सबसे दुर्लभ डिग्री” डाक्टर आल साइंस ” हासिल करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति थे । उनके संघर्ष से हमें सीखना चाहिए ।
*ओ० बी० सी० के नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि बाबा साहब ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान लिखा । इनके बताए ग्ए मार्ग पर चलने पर देश पुनः विश्वगुरू बन सकता है ।

*अजाक्स के जिलाध्यक्ष रामकलेश साकेत ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती, वह कौम कभी भी इतिहास नहीं बना सकती है । इसलिए हम सभी लोग अपना इतिहास अवश्य पढ़ें ।
*प्रजापति युवा संघ व गरीब सेना के जिलाध्यक्ष जनपद सदस्य सुदामा प्रजापति ने कहा कि समस्त देशवासी डा० अंबेडकर जी के पदचिन्हों पर चलें । लोग गुलामी की जंजीरों को तोड़ , स्वतंत्र जीवन जिएं , जिसके लिए बाबा साहब ने अथाह संघर्ष किया था ।
* एड० प्रकाश सिंह ने कहा कि जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता हासिल नहीं कर लेते , तब तक आपको कानून चाहे जो भी स्वतंत्रता देता है वह आपके किसी काम की नहीं होती ।पूर्व जनपद सदस्य के० पी० दाहिया ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए हमें दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा । उनके विचारों को घर-घर पहुंचाना पड़ेगा ।
इसके पूर्व बाबा साहब की विशाल रैली व शोभायात्रा का शुभांरभ अमौंधा सिविल लाइन थाना व अजाक्स कार्यालय से शुरू हुआ , जो पन्ना नाका, कोठी मोड़, सिविल लाइन चौराहा, राजेंद्र नगर, धवारी चौराहा , सिटी कोतवाली चौक, पन्नीलाल चौक, अस्पताल चौक , स्टेशन रोड, सर्किट चौक होते हुए रीवा रोड स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष विशाल समारोह के पश्चात संपन्न हुआ । सभी गणमान्य नागरिकों ने बाबा साहब के चरणों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किए ।
इस मौके पर अनेक सामाजिक संगठनों के हजारों की संख्या में जिले भर के गणमान्य नागरिक शामिल रहें जिसमें म० प्र० कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव व समाजसेवी अजय सोनी, द बुद्धाज भूमि व गरीब सेना के प्रमुख एड० के० पी ० पाल, पूर्व पार्षद महिन्द वर्धन सिद्धार्थ पप्पू, गरीब सेना के जिलाघ्यक्ष व जनपद सदस्य सुदामा प्रजापति, पूर्व लोकसभा प्रत्यासी नन्दकिशोर प्रजापति, पूर्व जनपद सदस्य के० पी० दाहिया, डी० के० प्रजापति, एड० बद्री नारायण कश्यप, पंकज प्रजापति , प्रभु शर्मा, शिवराम प्रजापति, महेश प्रजापति, अज़ाक्स जिलाध्यक्ष रामकलेश साकेत, गरीब सेना के महासचिव आर० बी० मिश्रा, ओ० पी० विश्वकर्मा, डा० के० एल० सूर्यवंशी, एड० प्रकाश सिंह, जिला अध्यक्ष गोरेलाल जी कोषाध्यक्ष कुंजीलाल प्रजापति संघ जिलासचिव देवराज प्रजापति पूर्व सांसद प्रत्याशी संरक्षक नंदकिशोर प्रजापति, सचिव दिनेश , कोषाध्यक्ष राकेश जी, कामता प्रजापति पूर्व जिलाअध्यक्ष, संतोष गिब्बा प्रजापति, रंजीत प्रजापति ,एडवोकेट राकेश प्रजापति, दर्शन प्रजापति,, भारत प्रजापति, विवेक प्रजापति, चंद्रभान प्रजापति, अर्चनाप्रजापति, नीतू प्रजापति, कोमल प्रजापति , कमलेश प्रजापति, अंकित प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, सुधीर प्रजापति ,संदीप प्रजापति, कोमल , प्रजापति ,गुड़िया, डॉ सुनीलजी, जय कुमार राजकरण, राजकुमार, राजकुमारी, मुकेश ,राजेंद्र विजयमोहन ,आरआई शिवराम, बी० डी० प्रजापति सुधीर,पंकज,राजकरण,सुखलाल,जगदीश , एड० सुधीर सोंधिया, अजीत पांडेय, योगेश सोनी, राघवेंद्र सोनी, महेंद्र कुशवाहा,सौरभ सोनी, वीरेंद्र कुशवाहा, शरद मिश्रा, महादेव दहायत, अजाक्स जिला सचिव जवाहर लाल साकेत , जिला महासचिव एस० बी० कोरी, जिला सचिव अमृत लाल साकेत, महासचिव श्रीमती रेखा साकेत, श्रीमती गीता कोल, संगीता वर्मा, श्रीमती सुषमा कोल, श्रीमती सुचिता कोल, राजेश रैदास, भरतलाल साकेत, राजकुमार साकेत, रमेश प्रसाद, नाजी जिलाघ्यक्ष केशव अहिरवार, शिवमोहन अहिरवार, मालिक रैदास, मिथलेश चौधरी, मुन्नीलाल प्रजापति, नाजी उपाध्यक्ष नागेंद्र अहिरवार, पवन कोल, पार्वती चौधरी, बी० एन० अहिरवार, अच्छेलाल चौघरी, भारती साकेत, पूनम कुठार, कमलेश आदि प्रमुख हैं ।