बड़ी ख़बर

रामनगर में हुआ शान्ति व सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

रामनगर । थाना कार्यालय परिसर रामनगर में,आगामी त्योहारों को प्रेम व सद्भाव पूर्वक मनाने,नगर में शांति व्यवस्था बहाल रखने, निर्धारित सरकारी गाइड लाइन का पालन करने के सम्बंध में तहसीलदार रामनगर जांगड़े जी की उपस्थिति में थाना प्रभारी, रोहित यादव जी रामनगर द्वारा शांति ,व सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ईद मनाने के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किए गए जिसके तहत, शालीनता पूर्वक त्योहार मनाने की गुजारिश नगर वासियो से की गई। उक्त कार्य क्रम में,जंहा नगर के समाजसेवी,वरिष्ठ नागरिक, विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता, धार्मिक कार्यक्रमो के आयोजक, व्यापारी, नगरवासी व मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद रहे,नगर में होने वाली चोरियों व अपराधों की रोकथाम के लिए विभिन्न चौराहों में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने के सम्बंध में भी ,नागरिकों द्वारा सुझाव दिए गए,व जरूरत, आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया। शांति व सुरक्षा समिति की बैठक में ,जयपाल सिंह ,पूर्व जनपद सदस्य, अर्जुन सोनी,(जिलाध्यक्ष उपभोगता संरक्षण), दुर्गेश सिंह,विकाश द्विवेदी,मांशु गुप्ता,अंजनी त्रिपाठी,अभिषेक खटिक, उदय सिंह,गुड्डू विश्वकर्मा,मो. सादिक,हाफिज मो.मुनीर,प्रांशु गुप्ता,रजनीश पटेल,सीमांशु अवधिया, नीरज पटेल,शिब्बू(बाबू डीजे) बृंदावन पटेल,अमित शुक्ला,दुर्गा साकेत सहित समाचार संवाददाता, अलाउद्दीन सिद्दीकी, अशोक शर्मा,राजमणि पांडेय,हसिनुद्दीन सिद्दीकी, मो.नफीस,भीम सिंह ,सागर गुप्ता सहित नगर वासियो ने सम्मिलित होकर आगामी, त्योहारों को प्रेम,सद्भाव,बंधुत्व,व भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया।

cg