आगजनी से प्रभावितों की मदद कर नव वर्ष की सुरवात की
भिलाईनगर। विगत 10 अपै्रल को पावर हाउस फल मंडी के पीछे स्थित सूर्या नगर बस्ती में हुए आगजनी से कई लोग बेघर हो गए। घर के बर्तन, फर्नीचर सहित कपड़े तक जलकर खाक हो गए। आगजनी के प्रभावितों की ओर हाथ बढ़ाते हुए भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) ने नव वर्ष यानि पयला बोइशाख के दिन 15 अपै्रल को आगजनी से प्रभावित महिलाओं व बच्चों को नए वस्त्र वितरण का किया। ज्ञात हो कि पयला बोइशाख के दिन बंगाली समाज के लोगों द्वारा नए वस्त्रों का धारण किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 15 अपै्रल शुक्रवार को सुबह 11 बजे से समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभावित बच्चों व महिलाओं को नए वस्त्रों का वितरण किया गया। इस दौरान समाज की महिलाएं सहित अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। राजदीप सेन ने बताया कि बंगाली समाज के लोग नए वर्ष के दिन नए कपड़े पहने हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बंगाली समाज भिलाई द्वारा दिन की शुरूआत सूर्या नगर फूल मंडी के पीछे आगजनी से प्रभावित परिवारों के सहयोग करते हुए की गई। इस नेक कार्य में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए।