15 अप्रैल को रैली निकाल कर ज्ञापन दिया जाएगा


सतना। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामाश्रय पटेल ने बताया की संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल व प्रान्तीय प्रवक्ता विनय कनौजिया, जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल एवं प्रान्तीय आहवान पर आज सबसे पहले सेमरिया चौराहा में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया फिर स्काउट गाइड भवन के पास धवारी में पुरानी पेंशन बहाली के लिये धरना दिया गया। एक संविधान एक विधान के तहत सभी अधयापक शिक्षक दो दिवसीय धरना में बैठे।15 अप्रैल 2022 को 2 बजे धरना स्थल धवारी से कलेक्ट्रेड तक पैदल रैली निकाल कर कलेक्टर महोदय को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।
इनकी मांगे हा9
(1) 2006 के बाद के नवीन शिक्षक संवर्ग के क्रमोन्नति आदेश आज तक नही हुए।
(2) एनपीएस बन्द करके पुरानी पेंशन लागू हो।
(3) अकारण लोकायुक्त के नाम पर सैकडों अध्यापकों का राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति नही दी गई जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए।
(4) नवीन शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन समय से किया जाये।
(5) पदोन्नति सभी सम्बर्ग की किया जाये।
संघ द्वारा उक्त कार्यक्रम धरना में निम्नलिखित अध्यापक शिक्षक पहुंचे और कल के रैली में जिले के ज्यादा से ज्यादा अध्यापक शिक्षको से पहुंचने की अपील की जाती है। अपील करने वालों में प्रांतीय प्रवक्ता विनय कनौजिया, जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामाश्रय पटेल, जिला सचिव केशव प्रताप सिंह, जिलाउपाध्यक्ष धरनीस द्विवेदी, हरिशरण सिंह, राजाराम कुशवाहा, ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार पटेल, मुकेश सिंह, लालमन कुशवाहा, मनीष पाठक, सुशील कुमार सिंगरौल, राजकरण सिंह, इंद्रजीत सिंह, आनन्द कुमार गुप्ता, महेश तिवारी, कुण्डरीकाक्ष द्विवेदी, कार्तिकेय द्विवेदी, बीरेंद्र सिंह, मीरा द्विवेदी, रेणुका प्रजापति, अर्चना सिंह, शशीबाला सिंह, महेंद्र कुमार पांडेय, अच्छेलाल सतनामी, अवधेश सिंह, बृजेश सिंह, बृजभान सिंह, लालमन चौधरी, कल्लू साहू, बाल गोविंद सिंह, राजेन्द्र पांडेय, श्रीकांत वर्मा, श्रीनिवास कुशवाहा,मनोज विश्वकर्मा, अनिल पयासी, महेंद्र पांडेय, सुरेंद्र द्विवेदी, कुबेर सिंह, धनेश शर्मा, अमित सिंह, अजीत मौर्या, पूजा सिंह, प्रिया सिंह, शिव कुमारी पटेल, नमिता वर्मा, रंजना नाम देव, मंजू सिंह, निर्मला कनौजिया,प्रभा कुशवाहा,अर्चना सिंह, विनीता सिंह, विनीता कुशवाहा, करुणा सिंह वर्मा, सुमन सोनी, लक्ष्मी चौधरी, लक्ष्मी प्रजाति एवं समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग।