अनूपपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई जिला अनूपपुर के जिला अध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में दर्जनों साथियों सहित अनूपपुर कोतवाली पहुंचकर एस डी ओ पी श्री शिवेंद्र सिंह बघेल जी को अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जी के नाम शिवराज सिंह चौहान के ऊपर एफ आई आर की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

संजय सोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनांक 16 मई 2019 को अपने ट्वीटर हैंडल पे इंडियन नेशनल कांग्रेस के शीर्ष नेता श्री राहुल गांधी जी के अभिभाषण का एक एडिटेड/मॉर्फ्ड वीडियो शेयर किया था जिसका उद्देश्य सामान्य जन मानस में उनकी व्यक्तिगत एवं राजनैतिक छवि को धूमिल करना था, जो की आई टी एक्ट एवं भारतीय दण्ड विधान के प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

वायरल विडिओ में वीडियो राहुल गांधी के अभिभाषण का वास्तविक वीडियो तथा शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रसारित किया गया एडिटेड/ मॉर्फ्ड वीडियो दोनों ही इस आवेदन के साथ संलग्न पेन ड्राइव/सीडी/डीवीडी में सुरक्षित कर आपके परिशीलन एवं उचित कार्यवाही हेतु आपकी ओर प्रेषित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रसारित किया गया एडिटेड/ मॉर्फ्ड वीडियो आज भी उनके द्वारा डिलीट नहीं किया गया है एवं निरंतर जन सामान्य के बीच उनकेट्वीटर हैंडल/फेसबुक पेज के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। एक संवैधानिक पद पे आसीन व्यक्ति द्वारा जानबूझकर ऐसा कृत्य किया जाना क्या आपराधिक कृत्य नहीं है ?
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यह मांग करती है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरुद्ध उनके अपराधिक कृत्य को दृष्टिगत रखते हुए आईटी एक्ट एवं भारतीय दंड विधान के प्रावधानों के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरणों को विवेचना में लिया जाए जो न्यायोचित होगा।ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से उपस्थित एनएसयूआई के जिला महासचिव सचिन पटेल, एनएसयूआई अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य राठौर, तुलसी महाविद्यालय अध्यक्ष सीमा सिंह, धर्मेंद्र सोनी, रामलाल पटेल, जितेंद्र सोनी, विनय कांत प्रजापति, आशीष वर्मा, एमन परवीन, प्रीति सिंह, कंचन कुशवाहा, निशा पटेल, अंजली सिंह, लालजी पटेल, सतीश कुमार महोबे, आतिश पटेल, अजय दास, सूरज सोनी, नीरज पटेल, कृष्णा राठौर आदि।