बड़ी ख़बर

रीवा नगर निगम ने कराया नाली साफ़ व दवा का छिडकाव

रीवा । निगम आयुक्त श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी श्री भागीरथ गौर एवं श्री मुरारी कुमार द्वारा भ्रमण के दौरान आज वार्ड 23 प्रोफेसर कालोनी में नालियो की सफाई के साथ दवा का छिड़काव कराया गया, वार्ड 26 अम्बेड़कर नगर में नालियो की सफाई, खाली प्लाटो की सफाई के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 44 लक्ष्मणबाग परिसर की सफाई कराई गई, साथ ही वार्ड 11 इन्द्रा नगर में खाली प्लाटो की सफाई एवं कालोनी में नाली की सफाई कराई गई, वार्ड 17 मानस भवन के पास संचालित सोमवारी बाजार की सफाई कराई गई। वार्ड 38 चुनहाई कुऑ में नालियो की सफाई, जाम पानी की निकासी कराई गई। वार्ड 36 किला परिसर की सफाई कराई गई कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 29 पाण्डेन टोला स्कूल के पीछे की एरिया में नालियो की सफाई सामने खाली प्लाट की सफाई, वार्ड 18 रसिया मोहल्ला मे नालियो की सफाई, वार्ड 17 विकास कालोनी में नालियो की सफाई, खाली प्लाटो की सफाई, वार्ड 2 विन्ध्य बिहार कालोनी पानी के टंकी के पीछे नालियो की सफाई, एवं प्लाटो की सफाई, वार्ड 45 कुठुलिया मेंन चौराहा एवं कार्मशियल एरिया की सफाई, खाली प्लाट की सफाई बस्तियो में नालियो क सफाई, वार्ड 29 सिन्धी कालोनी में नालियो की सफाई, मेंन रोड की सफाई के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये वार्ड 4 रेल्वे चौराहा की सफाई, चोरहटा बस्तियो की सफाई, एवं ट्रांसपोर्ट नगर डिवाइडर एवं खाली प्लाटो की सफाई, के साथ कचरा उठाव कराये जाने हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 38 रानी तालाब रोड, सिन्धी कालोनी के सामने पडे़ कचरे को रेमकी कम्पनी द्वारा उठाव कराया गया। वार्ड 22 हास्पिटल चौराहा हाकर्स कार्नर की सफाई कराई गई एवं संजय गांधी हास्पिटल के सामने सफाई के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये।

cg