बड़ी ख़बर

नगर पालिक निगम रीवा ने कराया नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध

रीवा । नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रांतर्गत ग्रीष्म ऋतु में आम नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु शहर के प्रमुख स्थानो में निगमायुक्त श्री मृणाल मीना द्वारा निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था के निर्देश दिये गये है जिनमें जोन क्र. 01 ढेकहा, जोन क्र. 02 पुराना बस स्टैण्ड, सॉई मंदिर, न्यायालय (कोर्ट) के पास, जोन क्र. 03 हास्पिटल चौराहा, सिरमौर चौराहा, जोन क्र. 04 नया बस स्टैण्ड, धोबिया टंकी आदि स्थानों में तत्काल निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था कराने का दायित्व श्री एसएन द्विवेदी, प्र.सहायक यंत्री (जलप्रदाय) सौपा गया है निगमायुक्त के निर्देश पर चिन्हित स्थानों में दिनांक 13.04.2022 से निःशुल्क प्याऊ का संचालन एवं पर्यवेक्षण किया जा रहा है। समस्त जोनल अधिकारियो द्वारा अपने जोन अंतर्गत चिन्हित स्थानों में आवश्यक व्यवस्थायें जैसे कर्मचारियों की डियूटी, प्याऊ हेतु शेड की व्यवस्था एवं बाल्टी, मग, ग्लास व घड़ो की व्यवस्था कराई जा चुकी है। साथ ही सभी चिन्हित स्थानों में प्रतिदिन आवश्यकतानुसार पानी भरवाने की व्यवस्था जलप्रदाय उपयंत्री श्री रवि तिवारी द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है।

cg