बड़ी ख़बर

पत्रकारो पर झुठे प्रकरण बर्दाश्त नहीं- गोविंद प्रदेशाध्यक्ष ABPSS

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से अ. भा.पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सुरजपुर आगमन पर मुलाक़ात की

सूरजपुर| सरगुजा जिले के पत्रकार पर अपराध दर्ज कर जेल भेजने के मामले में पत्रकार काफी गुस्से में है आज अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छ0ग0 के बैनर तले जिला सूरजपुर के पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को ज्ञापन सौपा है और पुरे मामले की जानकारी साझा की, साथ ही पुरे मय दस्तावेज उनको सौपे जिसमें किस तरह भारत सम्मान के पत्रकार जितेन्द्र जायसवाल को एक 420 का आरोपी ने फसाया और उसके मार्गदर्शक की भुमिका में कौन लोग शामिल थे. अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद शर्मा ने सरगुजा के पत्रकार जितेन्द्र जायसवाल पर पुलिसिया कार्यवाही की कडी आलोचना की है और इस मामले को लेकर कहा कि प्रत्येक जिले में संगठन ज्ञापन सौपेगी साथ ही पुलिसिया दमनकारी कार्यवाही का विरोध करेगी और पत्रकारो पर झुठे प्रकरण बनाना बर्दाश्त से बाहर बताया. बहरहाल आज पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिह भी सूरजपुर दौरे पर थे इस दौरान पत्रकारों ने मुलाकात कर अपनी पीडा बताई और शिकायत का ज्ञापन सौपा. पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिह ने पत्रकारो को बताया कि प्रदेश की सरकार आम लोगो की आवाज को दबाना चाहती है और जो भी समाजिक कार्यकर्ता पत्रकार सरकार के खिलाफ गलत नितियों का विरोध आलोचना करती है तो सरकार उन पर झुठे मुकदमें दर्ज कर रही है. उन्होने कहा सरकार माफियाओ के चंगुल में है रेत माफिया,शराब माफिया सरकार को संचालित कर रही है. आज दो मुख्यमंत्रियों के दौरे के दौरान अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छ0ग0 के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमत्री को ज्ञापन सौपा गया. इस दौरान अजय गुप्ता, अजय सोनी,ओपी तिवारी,कविता कुशवाहा, नौशाद अहमद, दिलशाद अहमद,एजाज अहमद, नितेश गुप्ता, डा0 प्रताप नारायण,अंकित सोनी, शमरोज खान, अमीर खान, विष्णु कसेरा, रविरंजय सिह, नदीम खान, विनोद गुप्ता,सुर्यनारायण, गुरजीत सिह,शब्बीर खान, सीपी साहु, कौशलेद्र यादव, ईमाम हसन,विपिन चैधरी, फिरोज खान, नीरज सिह, प्रकाश दुबे, संदीप पाल, विक्की तिवारी,तुलसी प्रजापति, नीरज साहु, महेन्द्र देवांगन, हासिम खान सहित बडी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे.