बड़ी ख़बर

लक्ष्मणबाग में श्री रामकथा प्रारंभ

रीवा | लक्ष्मणबाग संस्थान में नौ दिवसीय श्री रामकथा आज 12 अप्रैल से आरंभ हुई। रामकथा श्री राघवाचार्य जी महाराज द्वारा सुनाई जा रही है। श्री रामकथा शुरू होने से पूर्व भव्य कलश एवं शोभा यात्रा महामृत्युंजय मंदिर किला से प्रारंभ होकर रानी तालाब होते हुए लक्ष्मणबाग पहुंची। शोभा यात्रा का शहरवासियों ने श्रद्धा के साथ स्वागत किया। शोभा यात्रा में कथा व्यास राघवाचार्य जी महाराज के साथ पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह, प्रभाकर चतुर्वेदी, राजेश पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल रहे।

cg