‘
रीवा । मछली व्यवसायियों के उत्थान हेतु शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत नगर पालिक निगम रीवा द्वारा झिरिया रीवा में मत्स्य बाजार केन्द्र का निर्माण कराया जाकर 24 मछली व्यवसाईयों श्री मो0 शमीम पिता श्री अंजमुल मंसूरी, श्री पप्पू निशाद पिता श्री मुल्लन निषाद, श्री छोटेलाल सोधिया पिता श्री लल्लू सोधिया, श्री एनुद्दी असरफी पिता श्री सूफी मोहम्मद, श्री अकबर खांन पिता श्री अनवर, श्री कैलाश निषाद पिता श्री केदार निषाद, श्री अजीम खांन पिता श्री नईम खान, श्री राजेन्द्र चौधरी पिता श्री नत्थूलाल, श्री गोपी केवट पिता श्री सूरजदीन केवट, श्री प्रदीप कुमार जयसवाल पिता श्री मैकूलाल जयसवाल, मो. इसरार खान पिता श्री जब्बार खान, श्री पुरुषोत्तम सोधिया पिता श्री कल्लू सोधिया, श्री साहेब मंसूरी पिता श्री अजमून अंसारी, श्री संजय केबट पिता श्री केटई,,मो0 आरिफ मंसूरी पिता मो0 हनीफ, श्री जावेद मंसूरी पिता श्री मो0 हनीफ, श्री लल्लूलाल सिंह पिता श्री सौखीलाल सिंह, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह पिता श्री रामकरण सिंह, श्री सत्रुधन पिता श्री सौखीलाल, श्री अजय निषाद पिता श्री गोपाल निषाद, श्री मो0 शफीक पिता मो0 शलीम, श्री रिषी सोधिया पिता श्री लल्लू सोधियां, श्री राकेश कुमार साकेत पिता श्री शिवराज साकेत, श्री गुन्नू साकेत पिता श्री गजाधर साकेत को व्यवस्थापन के आधीन दुकानो का आवंटन किया गया है। किन्तु 08 मछली व्यवसायी, मत्स्य बाजार केन्द्र में शिफ्ट हुए हैं तथा शेष के शिफ्ट नहीं होने तथा पूरे शहर में खुले में मछली व्यवसाय करने को गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त श्री मृणाल मीणा के निर्देश पर आज वेंकट रोड स्थित श्री सूरजदीन सोंधिया की तीन मछली दुकानों को सील कर दिया गया है।


रीवा शहर में मछली व्यवसाय हेतु सभी व्यवसायी मछली मार्केट झिरिया में शिफ्ट होकर अपना व्यवसाय प्रारंभ करें। अन्यथा उनको शासन द्वारा दी जा रही विशेष सुविधायें एवं दुकान आवंटन निरस्त कर दिया जावेगा तथा अन्य को दुकाने आवंटित कर दी जावेगी। दुकान सील करने की कार्यवाही राजस्व दल एवं उड़नदस्ता दल द्वारा संयुक्त रूप से की गई जिसमें राजस्व निरीक्षक श्री रावेन्द्र सिंह, श्री वाई.एन. सोहगौरा, उड़नदस्ता प्रभारी श्री रावेन्द्र शुक्ला, श्री सत्यविजय सिंह, श्री राजू द्विवेदी के द्वारा की गई।