रीवा | जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी रीवा चेतराम कौशल 10,000/-लेते हुए गिरफ्तार, नया पेट्रोल पंप लगाने के लिए एनओसी जारी करने के एवज में मांगी थी रिश्वत। उपनिरीक्षक सुरेश कुमार पटेल से मांगी थी रिश्वत, सुरेश पटेल ग्राम बन्नी पोस्ट जुड़मनिया तहसील नईगढ़ी जिला रीवा के है निवासी, लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई।

