मैहर दौरे के दौरान कई दलों के वरिष्ठ नेताओं व लोगो ने ली पंकज सिंह के हाथों आप की सदस्यता,प्रदेश अध्यक्ष पंकज ने भरी हुँकार
मैहर । मैहर के सिंधी धर्मशाला में आप के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह सहित संभागीय प्रभारी अमित सिंह ने किया कार्यकर्त्तायो को संबोधित किया उसके उपरांत रैली के माध्यम से मैहर की आम जनता से रूबरू हुए। इस दौरान पंकज सिंह ने बताया कि भाजपा की शिवराज सरकार में भ्र्ष्टाचार चरम पर है। शिवराज सरकार रोज नए नए वादे करते जा रही है पर जमीनी हकीकत कुछ और है , चाहे चयनित शिक्षक की बात हो या आशा उषा कार्यकर्ता की बात हो सब आज परेशान है। बेरोजगारी अपने चरम में है। आज सरकार के ऊपर इतना कर्ज हो चुका है कि विकास के सिर्फ वादे कर सकती है विकास नही। चाहे महिला अत्याचार की बात हो, किसानों की आत्महत्या की बात हो सब मे सरकार विफल है , व्यापारी कर्ज में डूबे हुए , आम जनता महगाई से जूझ रही है। पेट्रोल डीजल गैस में आग लगी हुई है। इसलिए संकल्प करिए कि आने वाले चुनावो में इस झूठी और जिद्दी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

संभागीय प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द हमे संगठन का काम पूरा करना है। अच्छे और ईमानदार व्यक्तियों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराना है और अपने साथ जोड़ने है जिससे हम आने वाले चुनावों के लिए मज़बूत हो सके और मजबूती के साथ जनता के बीच जाकर उनसे भरोसा दिलाए की हम आपके साथ किये हुए वादे पूरे कर सकते है, क्योकि हमने दिल्ली में किया है और पंजाब में सरकार बनने के बाद उनसे किए हुए वादे लगातार पूरा कर रहे है।

वही सतना जिले के संगठन मंत्री व पूर्व प्रत्याशी इंजी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि आप क्यो आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े। इस पार्टी में ऐसा क्या है कि भाजपा कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है क्यो उनके ही विधयाक मंत्री कहते है कि काम कर लो वरना केजरीवाल आ जायेगा और झाड़ू लगा देगा। आगे उन्होंने कहा कि अगर 300 यूनिट बिजली फ्री चाहिए, महिलाओं की यात्रा फ्री चाहिये, 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा चाहिये, 2500 रु विधवा/वृद्धा पेंशन चाहिये, रोजगार चाहिए, न्यूनतम मजदूरी चाहिये, ऐसे 150 काम जो आप जनपद/ तहसील कार्यालय में करवाने जाते है और वहाँ घूस दे कर काम करवाते है अगर वो सभी काम घर बैठ के चाहिए, आपका राशन आपके घर मे चाहिए, स्कूल /अस्पताल अच्छे चाहिए, आप चाहते कि आपके सिटी स्कैन व एम आर आई के पैसे न लगे तो ऐसे तमाम अच्छे कामों के लिए आप आदमी पार्टी से जुड़िये।
कांग्रेस सेवा दल से आये शारदा श्रीवास्तव ने बताया कि किस प्रकार शारदा प्रवंधन समिति माता की मंदिर को लूट रही है। समिति द्वारा लगातार भ्रस्टाचार किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट के कई आदेश है पर यहाँ का प्रशासनिक अधिकारियों हाई कोर्ट के आदेश को मानने के लिए तैयार नही है।यहाँ के पांडा और पुजारियों को प्रशासन द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। नगर पालिका की बात करे तो संबल योजन में बहित बढ़ा भ्रस्टाचार है। गर्मी आ गई है पर पीने की पानी को लेकर जनता त्राहि त्राहि है।
इस बीच भूतपूर्व सरपंच बसपा के राजेश कुशवाहा साथियों सहित, शारदा श्रीवास्तव, राजेश सिंह, सुनील कोरी, प्रदीप पटेल, मोहनलाल जैसवाल, रंजीत सिंह, कंधी पटेल, गौरव त्रिपाठी, स्तुती सिंह, राजाराम सिंह, मनीष चौरसिया साथियों सहित , राकेश चौरसिया (प्रितिनिधि चौरसिया समाज) , रामाशीष कुशवाहा, तुलसी कुशवाहा, अर्जुनदास बंसल, केसरिया बाई, सिया दुलारी,अमित सिंह, गोलू तिवारी, अविनाश तिवारी, रसूल खां, मकदूम खां ने साथियों सहित प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह के हाथों आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
सभा के दौरान जिला अध्यक्ष शहरी संजय बंका, ग्रामीण अध्यक्ष प्रशांत पांडेय, रीवा ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, दीपक बुधौलिया,राजाराम यादव, सोनी जी, अर्जुन दहिया, विनय गुप्ता, जितेंद्र चौरसिया, अनुराग सिंह, सुभ्रंशु द्विवेदी, नीतू सिंह, रामजस पटेल ,मुकेश पटेल, राकेश बंसल, उमेश चौधरी, सुभाष यस पटेल, सकिव अली, शैलेंद्र सिंह, अमर अग्रवाल, राजेन्द्र जैसवाल, रामू सिंह, सिया चौधरी, ध्रुव चौधरी, राकेश चौधरी, राजभान सिंह,आशीष पटेल,राम सिंह गणेश चतुर्वेदी , रामानंद पटेल, विजय द्विवेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।