बड़ी ख़बर

चित्रकूट में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी: 7 लाख दीयों से जगमगाया रामघाट

चित्रकूट। भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया।श्रीराम जन्म उत्सव पर यूपी और एमपी के प्रशासन ने साझा रूप से चित्रकूट के सभी धार्मिक स्थलों पर राम भक्तों के सहयोग से साढ़े 7 लाख दीपक जलाकर दीप उत्सव का आयोजन किया। दियों की रोशनी से पूरा परिसर जगमग हो गया। वहीं, शोभायात्रा में बुलडोजर भी आकर्षण का केंद्र रहा।

 भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के साढ़े 11 वर्ष चित्रकूट में व्यतीत किए थे। इसीलिए उन्हें बनवासी राम भी कहा जाता है। इस बार रामनवमी पर राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए एमपी और यूपी के प्रशासन ने भव्य दीपोत्सव का ऐलान किया था। इसमें एमपी प्रशासन द्वारा साढ़े 5 लाख दीपक जलाए जाने थे और दो लाख दीपक उत्तर प्रदेश के चित्रकूट प्रशासन द्वारा जलाए जाने का लक्ष्य था। जिसके चलते मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कामदगिरि मुखारविंद पर दीपक जलाकर इसका शुभारंभ किया था। शाम होते ही चित्रकूट के सभी मठ मंदिरों पर राम भक्तों ने दीपक जलाए हैं। जिससे पूरा तीर्थ क्षेत्र दीपको की रोशनी से जगमगा उठा।

शहर के राम घाट स्थित मंदाकिनी आरती स्थल पर चित्रकूट प्रशासन द्वारा 51 हजार दीपक जलाए हैं और मठ मंदिरों में सज्जा वाली लाइटें लगाई गई हैं। जिससे दीपक जलने के बाद रामघाट पर ऐसा लग रहा था जैसे आसमान के तारे जमीन पर उतर आए हों. रामघाट पर जगमगाते दीपकों को देखकर श्रद्धालु सेल्फी खींचते हुए नजर आए। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार की रामनवमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई है।

cg
Ram Navami in Chitrakoot, Chitrakoot Deepotsav, Kamtanath Temple, Ramghat, Ram Navami procession bulldozer, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Chitrakoot News, Chitrakoot Latest News, Chitrakoot News Today, UP News, Uttar Pradesh News, UP News Today, UP Latest News, UP Prachin Temple, Ram Janmotsav, चित्रकूट में रामनवमी, चित्रकूट दीपोत्सव, कामतानाथ मंदिर,

चित्रकूट के सभी धार्मिक स्थलों पर साढ़े 7 लाख दीपक जलाकर दीपोत्सव किया वहीं शोभायात्रा में यहां बुलडोजर की धूम रही।

निकली भव्य शोभायात्रा, बुलडोजर रहे आकर्षण का केंद्र
चित्रकूट में राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें राम लक्ष्मण और माता जानकी की झांकी के साथ एक दर्जन से ज्यादा बुलडोजर शामिल रहे. शोभायात्रा में बुलडोजर आकर्षण का केंद्र बने रहे। यह शोभायात्रा शहर के रामायण मेला से शुरू हुई। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर भगवान श्रीराम के गानों में जम कर लोग थिरकते रखते हुए नजर आए हैं तो वही कुछ राम भक्त बुलडोजर में बैठकर बाबा के बुलडोजर के नारे लगाते हुए थिरकते रहे। यहां तक कि कुछ लोग तो बुलडोजर की सूड़ पर बैठकर हाथों में बुलडोजर का पोस्टर लेकर योगी का बुलडोजर का नारा लगाते हुए नाचते रहे। शोभायात्रा में बुलडोजर आकर्षण का केंद्र बने रहे, जिसे देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही।