बड़ी ख़बर

झुग्गियों में लगी आग गोशाला तक पहुंची:100 से ज्यादा गायें जिंदा ज़लीं

कई सिलेंडरों में धमाके; आसपास की बिल्डिंग खाली कराई गईं

गाजियाबाद | गाजियाबाद की झुग्गियों में आज दोपहर भीषण आग लग गई। ये झुग्गियां इंदिरापुरम थाने के इलाके में आती हैं। इस झुग्गी बस्ती के पास ही एक गोशाला भी है। हिंडन नदी के किनारे की झुग्गियों में लगी इस भीषण आग में 100 से ज्यादा गायें जल गई हैं।वहीं मथुरा और आगरा में भी आग लगने से करोड़ों का सामना खाक हो गया। मथुरा के वृंदावन में कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। उधर, आगरा के दयालबाग में सुबह साढ़े आठ बजे ग्रीन गैस की लाइन धधक उठी।

CM योगी ने दिए बचाव कार्य तेज करने के निर्देश
गाजियाबाद के झुग्गियों के किनारे कूड़ा-कचरा पड़ा रहता था। यहां एक छोटी सी लपट बढ़ते-बढ़ते भीषण आग में बदल गई। इसने पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान तेज धमाका हुआ।

माना जा रहा है कि यह धमाका सिलेंडर के फटने से हुआ है। धमाके से लोगों के बीच दशहत बनी हुई है। वहीं, सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

100 से अधिक गायें जल गईं
आग इतनी तेज थी कि इसने पीछे बनी गोशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहां कई गायें बंधी थीं, जिसमें से कुछ को गोशाला के मालिक ने बाहर निकाल दिया। श्री कृष्णा गोसेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया, ‘कबाड़ में आग लगने के कारण 100 से ज्यादा गायों की जलकर मृत्यु हो गई है’। धुएं के कारण आसपास की बिल्डिंग को भी खाली कराया गया है।

cg
झुग्गी बस्ती के बाहर पड़े कूड़े के ढेर में एक छोटी सी चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया।
झुग्गी बस्ती के बाहर पड़े कूड़े के ढेर में एक छोटी सी चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया।

हवा तेज होने से विकराल हुई आग
सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गाजियाबाद के कनावनी गांव में भीषण आग लग गई। पूरे इलाके में धुंआ ही धुआं फैल गया। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने तुंरत ही पानी डालना शुरू कर दिया, लेकिन हवा चलने की वजह से आग और विकराल होती चली गई।

दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस प्रशासन भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच चुका है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मगर माना जा रहा है कि कूड़े के ढेर में चिंगारी लगने की वजह से आग लगी थी।

घटना पर सपा ने योगी सरकार पर साधा तंज

समाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट।

वहीं, गाजियाबाद की घटना पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने ट्वीट किया, ‘गाजियाबाद में आगजनी की वजह से बड़ी संख्या में पशुहानि की खबर है! भाजपा सरकार में दमकल का दम निकल चुका है, बुलडोजर के प्रचार प्रसार में फंसी सरकार अगर एंबुलेंस और दमकल सुविधाओं पर ध्यान दे तो जनहानि होने से बच जाएगी, लेकिन भाजपा शासित योगी सरकार के पास सिर्फ नफरत का प्रचार है!