नई दिल्ली। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कथित तौर पर एटीएम मशीन चोरी करने के आरोप में मेवात के एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान इमरान (35), सलमान (26) और शकील (32) के रूप में हुई है, सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार 31 मार्च की रात बदरपुर में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की एक एटीएम मशीन को चोरी कर लिया गया, जिसमें 34 लाख रुपये थे।

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय एक कार इलाके से गुजरती हुई दिखाई दे रही थी। जिसके आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम मशीन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य बुधवार की रात करीब आठ बजे लाडो सराय इलाके में आएंगे।

एटीएम मशीन को मेवात के एक कुंए में फेंक दिया
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त जसमीत सिंह ने कहा कि इमरान के कहने पर शकील को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी इमरान के मेवात स्थित एक गिरोह के सदस्य थे. पुलिस ने बताया कि इमरान ने राहुल चौरा, शकील, सलमान और तैयब समेत गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ बदरपुर इलाके से एटीएम मशीन उठाने की बात कबूल की है। इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन से 34 लाख रुपये निकालने के बाद मशीन को मेवात के एक कुंए में फेंक दिया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके से ही दबोच लिया
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वहां एक पुलिस दल तैनात किया गया था और इमरान और सलमान को उसी इलाके में एक कार में बैठे देखा गया। उन्होंने कहा कि जब दोनों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो इमरान ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके से ही दबोच लिया।