बड़ी ख़बर

लापता बच्चे का घर के पास ही मिला शव, पुलिस को आशंका हाथ बांधकर बेरहमी से मारा

गोरखपुर। गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक लापता बच्चे का शव झाड़ियों के पास से मिलने पर हड़कंप मच गया. यह शव गांव के पास से झाड़ी से बरामद किया गया है। बच्चा चार दिन से लापता बताया गया है। जिस जगह से बच्चे की लाश मिली है, वह उसके घर से महज 200 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को लाकर यहांं फेंका गया है. मामला बांसगांव थाना बहोरवा गांव का है।

इस मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा मौके पर पहुंच गए। मृतक लक्ष्य के दोनों हाथों को पीछे कर बांधा गया था और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था. शव को जानवरों ने नोंच डाला। पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि, परिवार वालों ने अभी किसी से भी दुश्मनी से इनकार किया है. मृतक बच्चा मां-बाप का इकलौता बेटा था।

cg

बताया जा रहा है की बहोरवा गांव निवासी अनिरुद्ध राजभर प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक हैं। उनका इकलौता बेटा लक्ष्य दो अप्रैल को घर के बाहर खेलने के दौरान लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर गांव के ताल-पोखरे, झाड़ी समेत तमाम जगहों पर उसकी तलाश की थी, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। इसी बीच बुधवार को सुबह झाड़ियों से बदबू उठने और जानवरों का झुंड देख ग्रामीण वहां पर पहुंचे तो शव देखकर हैरान हो गए।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस जगह उसकी लाश मिली है, वह उसके घर से महज 200 मीटर की दूरी पर है और मंगलवार शाम में ही वहां पर तलाश की गई थी। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को लाकर फेंका गया है. बदबू आने से लग रहा है कि हत्या पहले ही की गई थी।

एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया है कि घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर घटनास्थल की गहराई से पड़ताल की है। वहीं बच्चे की मौत की वजह जानने को लेकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही एसएसपी ने कहा है की घटना के खुलासे को लेकर एसपी साऊथ की अगुवाई मे तीन टीमों का गठन किया गया है। एसएसपी ने दावा किया है कि वह जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे।