पटना में बुधवार को एक पॉलिटेक्निक छात्र का अपहरण कर लिया गया।छात्र का अपहरण कर अपहर्ताओं ने भाई के व्हाट्सअप में फिरौती की मांग की

पटना। बिहार में फिर बड़ी वारदात हुई है। बुधवार को पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 18 से 17 वर्षीय पॉलीटेक्निक छात्र सुमित कुमार झा का अपहरण कर लिया गया। स्वजनों को इसकी खबर होने के पहले ही घटना के दो घंटे बाद अपराधियों ने पिता संतोष कुमार झा और बड़े भाई विनीत कुमार झा के मोबाइल पर दो वॉॅट्सएप मैसेज भेज कर अपहरण की जानकारी दी तथा 10 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गोपालगंज में पॉलीटेक्निक का छात्र है अपहृत छात्र
अपहृत छात्र सुमित के पिता संतोष कुमार मूल रूप से दरभंगा के बेरचक के निवासी हैं, जो एक निजी कंपनी में काम करते हैं। सुमित गोपालगंज में बीके एनएसजीपी पॉलीटेक्निक कॉलेज (बैकुंठपुर) के सेकेंड ईयर का छात्र है। वहां वह कॉलेज के हॉस्टल में रहता है। वह लॉकडाउन के बाद से ही पटना के राजीव नगर स्थित अपने घर पर था। उसका सेमेस्टर एग्जाम शुरू होने वाला था।
सीसीटीवी फुटेज में अकेले निकलते देखा गया छात्र
फिरौती का मैसेज देख घर में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई। स्वजनों ने इस बात की सूचना राजीव नगर थाना पुलिस को दी। दिनदहाड़े फिरौती के लिए अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। पुलिस छानबीन में जुट गई है। छात्र के घर के पास ही एक सीसीटीवी कैमरा लगा है। छानबीन के दौरान फुटेज में देखा गया कि वह सुबह 8:35 बजे काले रंग का हुडी और उसके उपर जैकेट पहनकर निकल रहा है।