रीवा [म.प्र.]। शहर मे हो रहे आयुक्तअतिक्रमण पर निगम मृणाल मीना के निर्देशानुसार निगम के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। आज जोन क्र. 01 स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत समस्त सुलभ शौचालयों में स्टैण्डी साइनेज लगाने के साथ ही डस्टबिन रखवाने का कार्य अतिक्रमण प्रभारी आनंदपाल सिंह द्वारा किया गया। जोन क्र. 02 शिल्पी प्लाजा के साथ ही व्यंकट बाजार, अम्बेडकर बाजार के दुकानदारों से डस्टबिन रखवाया गया इसी के साथ ही अवैध रूप से खड़े ठेला वालो को हटवाने की कार्यवाही अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला द्वारा की गई। जोन क्र. 03 हास्पिटल चौराहा से गल्ला मंडी तक अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया साथ ही अमहिया नाला से सिरमौर चौराहा रमागोविन्द पैलेश की पार्किंग से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया, उक्त कार्यवाही अतिक्रमण प्रभारी श्री राजेश चतुर्वेदी द्वारा टीम के साथ की गई। जोन क्र. 04 धोबिया टंकी के पास बिल्डिंग मटेरियल हटवाया गया, गुढ चौराहा से जिला अस्पताल बिछिया, धोबिया टंकी तक दुकानदारो द्वारा डस्टबिन न रखे पाये जाने पर रू. 1800 की चालानी कार्यवाही की गई। तथा रोड़ के किनारे किये गये अस्थाई अतिक्रमण को अतिक्रमण प्रभारी अच्छेलाल पटेल द्वारा हटवाया गया।

