बड़ी ख़बर

किसान ने विधायक पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया

किसान ने शिकायत की कि खंडवा विधायक ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन से की तो पटवारी व तहसीलदार ने कार्यालय में फोन कर धमकी दी। साथ ही जेल भेजने की धमकी भी दी। उसने टावर पर चढ़ते हुए खुद का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

खंडवा [म.प्र.]। खंडवा में विधायक पर जमीन हड़पने का आरोप  लगाते हुए  खंडवार के जुनपानी गांव के किसान रोहित पाल हाईटेंशन लाइन पर बने टावर पर चढ़ गया।टावर पर चढ़े किसान ने वहां से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने कहा कि वह एक साल से अपनी जमीन को लेकर चिंतित थे। एक से अधिक बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की जा चुकी है।

cg

लेकिन खंडवाड़ विधायक देवेंद्र वर्मा के प्रभाव के चलते अधिकारी उनके आरोपों से बच रहे हैं. किसान ने बताया कि गुरुवार को तहसीलदार ने आरोप-प्रत्यारोप के लिए उसे बुलाया और धमकाना शुरू कर दिया. किसान ने कहा कि तहसीलदार ने मामला वापस नहीं लेने पर जेल भेजने की धमकी दी. इतना ही नहीं उन्हें 2 घंटे तक कमरे में रखा और पेशाब करने के बहाने बाहर आने तक डांटते रहे।

पुलिस और राजस्व भी पहुंचे मनाने

मौके पर मौजूद पुलिस ने सदस्य को नीचे उतारने का प्रयास किया ,खबर मिलते ही कोतवाली थाना के टीआई बलजीत सिंह बिसेन और उनकी टीम मौके पर पहुंची. उसने किसान को टावर पर चढ़ने के लिए मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माना। उसने कहा कि अगर शाम तक उसका मामला नहीं सुलझा तो वह टावर से कूद जाएगा और मर जाएगा। इधर खबर मिलने के बाद राजस्व विभाग के अधिकारी भी वहां पहुंचने की कोशिश करने लगे.