मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बिमुक्त जाति छात्रावास में बच्चों ने अपने शिक्षकों के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है छात्रों की शिकायत है कि उन्हें शुद्ध पानी भी नहीं मिलता है। उन्होंने शिकायत की कि पानी की टंकी गंदी थी और पानी नहीं चल रहा था।
भोपाल [म.प्र.]। इतना ही नहीं शिक्षक पर शराब पीकर बच्चों की पिटाई करने का भी आरोप लगाया गया है। मीडिया से बातचीत में इन छात्रों ने अपनी परेशानी जाहिर की. छात्रों ने बताया कि छात्रावास में लगे पानी की टंकी में कीड़े लगे थे. छात्रावास में बहता पानी नहीं है। छात्रों को पानी के लिए कैंपस के बाहर लगे हेड पंपों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।


छात्रों ने यह भी शिकायत की कि उन्हें उनके रोस्टर के अनुसार खाना नहीं दिया गया।इस छात्रावास के माता-पिता ने शिकायत की कि शिक्षक नीलेश सक्सेना हर रात शराब पीते थे। उन्होंने शराब के नशे में छात्रों की पिटाई भी की। छात्रावास व अभिभावकों की मांग है कि छात्रावास सुपर योगेश सक्सेना को हटाया जाए। बेरसिया एसडीएम आदित्य जैन से भी शिकायत की गई है। एसडीएम ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।