हरियाणा के युवक से जबरन कराई शादी
रायपुर/कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से नाबालिग लड़की की सौदेबाजी का बड़ा मामला सामने आया है। कोंडागांव जिले की एक 14 वर्षीय लड़की को हरियाणा में डेढ़ लाख रुपयों में बेच दिया गया। इतना ही नहीं उससे दोगुना से भी ज्यादा उम्र के लड़के से उसकी जबरन शादी करवा दी गई। कोंडागांव पुलिस ने मामले में तीन महिलाओं समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पैसे देकर जबरन शादी करने वाला दूल्हा भी शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. मामले में मानव तस्करी से जुड़े और भी लोगों का पता लगाया जा रहा है।


कोंडागांव पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौकी बांसकोट में बीते 13 फरवरी को एक पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। पिता ने बताया था कि उसकी 14 वर्ष की बेटी घर से बिना बताये धमतरी काम करने चली गई थी, जो 5 जून 2021 को फोन से बतायी कि वह धमतरी की राईस मील में काम कर रही है। कुछ दिन बाद बेटी से कोई संपर्क नहीं होने पर वे आस पास तलाश किये। पता नही चलने पर व नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर कहीं ले जाने के संदेह पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बांसकोट थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 17/22 धारा 363, 370, 376 भादवि 4 6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
तेजी से की गई कार्रवाई
कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि नाबालिग को हरियाणा में किसी कृष्ण कुमार सेन के पास बेच दिया गया है।कृष्ण कुमार हरियाणा के महेन्द्रगढ़ का रहने वाला था. पुलिस की टीम हरियाणा पहुंची और लड़की का रेस्क्यू किया। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि रूखमणी मरकाम, सुनीता वर्मा उसे बहला फुसलाकर रायपुर में नीनादर कौर उर्फ नीलम के यहां लाये।वहां से हरियाणा निवासी प्रदीप उर्फ कालु यादव अपने साथ हरियाणा ले गया। वहां 32 वर्षीय कृष्णकुमार सेन से उसकी जबरदस्ती शादी करा दी गई।
प्रकरण के आरोपी प्रदीप उर्फ कालू यादप एवं कृष्ण कुमार सेन दोनों निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कृष्ण कुमार ने बताया कि उसने प्रदीप उर्फ कालू से डेढ़ लाख रुपये में नाबालिग का सौदा किया था।उसे रकम देने के बाद ही शादी हुई. पूछताछ में बता चला कि आरोपी प्रदीप ने रूखमणी मरकाम, सुनीता वर्मा, नीनदार कौर उर्फ नीलम को नाबालिग के बदले 80 हजार रुपये दिए थे। बाकी पैसा खुद रख लिया। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा बीते 2 मार्च को किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिर कर दिया गया है।