बड़ी ख़बर

महिला तांत्रिक ने तंत्र के नाम पर ठगे 40 लाख

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला को महिला तांत्रिक ने 40 लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी महिला ने उसके घर में गड़ा धन होने की बात कही और उसे निकालने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए।सच्चाई पता चलने के बाद पीड़िता ने महिला तांत्रिक के खिलाफ एफआईआर कराई। पुलिस आरोपी तांत्रिक की तलाश कर रही है। ठगी का ये मामला बेलबाग थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, मंजुला मसंद बेलबाग में स्टूडियो चलाती हैं। उनका पनागर में एक पुश्तैनी मकान है. इस मकान को बेचने के लिए उन्होंने किसी किरण सोनकर से संपर्क किया। किरण ने मकान देखा और मंजुला की मुलाकात कमला सोनकर से कराई. कमला ओमती थाना इलाके अंतर्गत भर्तीपुर में रहती है। किरण ने मंजुला से कहा कि कमला आपका मकान लेने के लिए तैयार हैं। दोनों पक्षों के बीच मकान की खरीद-फरोख्त की बातचीत भी हुई।

महिला ने पुलिस को बताई सारी कहानी

cg

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कमला सोनकर ने मकान को गहरी नजर से देखा और कहा कि उसके मकान में सोने-चांदी से भरा घड़ा दबा हुआ है। इस घड़े के रहते मकान को खरीदना नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए गड़ा धन निकालने के लिए तंत्र पूजा करनी पड़ेगी। तांत्रिक ने महिला को पूरे विश्ववास में लिया और तंत्र पूजा के लिए पैसों की मांग की। आरोपी ने ये तंत्र पूजा आठ महीनों तक लगातार की और मंजुला से लगभग 20 लाख रुपये नगद और 15 से 20 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर ऐंठ लिए।

आरोपी की तलाश जारी

बेलबाग टीआई एसएल वर्मा ने बताया कि जब गड़ा धन बाहर नहीं आया तो मंजुला को महिला तांत्रिक पर शक होने लगा। उसे समझ आ गया कि कमला सोनकर ठग रही है. इसके बाद उसने बेलबाग थाने में कमला सोनकर के खिलाफ एफआई आरदर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक कमला सोनकर जादू टोना और तंत्र मंत्र के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी कर चुकी है। बहरहाल कमला सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।