रीवा। रीवा में एक बेटा ही अपने पिता का दुश्मन बन गया।उसने संपत्ति हड़पने के लिए जाली दस्तावेज बनवाकर जिंदा पिता को मृत बता दिया. जमीन अपने नाम कर ली. लेकिन अब बेटा जेल में है।

रीवा में जमीन जायदाद के लालच ने एक बेटे को जेल पहुंचा दिया। ये मामला पड़रिया गांव का है. बेटा ही अपने ही जीवित पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर संपत्ति का बारिस बन बैठा। उसकी इस साजिश में सरपंच भी शामिल था। लेकिन पिता ने ही शिकायत कर दी और बेटा पकड़ा गया।

पिता ने की शिकायत
रायपुर कर्चुलियान से मिली जानकारी के मुताबिक 21 पड़रिया में रहने वाले रामायण प्रसाद शुक्ला पुलिस में शिकायत की कि किसी ने उनकी मृत्यु का जाली प्रमाण पत्र बनाकर उनकी जमीन बेच दी। पुलिस ने मामले की जांच बैठा दी। रामायण प्रसाद उनके बेटे अजय शुक्ला और एक अन्य के बयान लिए गए।
बेटा ही निकला शातिर
जांच आगे बढ़ी तो तहसील कार्यालय रायपुर कर्चुलियान का रिकॉर्ड खंगाला गया। वहां से ये पता चला कि शिकायत करने वाले रामायण प्रसाद शुक्ला के बेटे अजय शुक्ला ने ही ये सारी हेराफेरी की। उसने जमीन अपने नाम करने के लिए पिता रामायण प्रसाद शुक्ला को मृत घोषित करवा दिया। जाली मृत्यु प्रमाण पत्र और शपथ पत्र पेश कर दिया। ग्राम पंचायत बंधवा के सरपंच से मिलकर फर्जी कागजात सहसील दफ्तर में पेश कर दिए।
शातिर बेटा
पुलिस जांच में पता चला कि बेटे अजय शुक्ला ने ज्यादातर कागजातों में छेड़छाड़ की थी।उसने पिता रामायण प्रसाद शुक्ला के बेलवा पैकान की जमीन अपने नाम करवा ली थी। जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई तो पुलिस ने अजय के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।