बड़ी ख़बर

मध्यप्रदेश में आज से शुरू हुआ फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन

पहले चरण में वैक्सीनेशन से छूट हुए हेल्थवर्कर्स को मिलेगा एक और मौका,

भोपाल कलेक्टर, डीआईजी ने सबसे पहले लगवाई वैक्सीन

भोपाल। में आज से कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के 3 लाख से अधिक के वैक्सीनेशन का काम आज से 825 सेंटरों पर शुरु हो गया है। फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के पहले दिन आज राजधानी भोपाल में कार्यालय में बने टीकाकरण केंद्र पर भोपाल संभगायुक्त कवींद्र कियावत,कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई।

cg

प्रदेश में 3 लाख 31 हज़ार फ्रंट लाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन दूसरे चरण की वैक्सीनेशन के लिए हुआ है जिन्हें चार दिन में टीका लगाने का लक्ष्य है। दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों, जिला प्रशासन, नगर निगम और पंचायत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने छह सप्ताह में सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।

          मध्यप्रदेश में 50 से ज्यादा उम्र के 1.43 करोड़ लोगों को मार्च से लगेगी कोरोना वैक्सीन

फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के पहले दिन आज खुद स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी सेंटर्स पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री कलेक्टर कार्यालय में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे और टीका लगवा रहे लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों से भी बात की। इस दौरान कलेक्टर अविनाश लवानिया,राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला, सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी भी मौजूद रहे।