बड़ी ख़बर

अय्यूब खान ने राहुल गांधी को दी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विकास की जानकारी,की तारीफ

रायपुर।छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार कि विभिन्न विकास कार्यों एवं आधारशिला रखने के कार्यकर्म मुख्य अतिथि के रुप राहुल गांधी सांसद एवं पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के रायपुर छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत अभिनंदन अय्यूब ख़ान पुर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग ने तिरंगा सुत कि माला भेट दे कर किया साथ चर्चा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि सरकार के मंत्रिमंडल , प्रदेश कांग्रेस सांसदों , कांग्रेस संगठन और विधायकों कि प्रशंसा कर जानकारी दी प्रदेश विभिन्न जनकल्याणकारी योजना अनवरत चल रही है जिसका लाभ प्रदेश कि जनता को मिल रहा है।
विस्तार पूर्वक चर्चा के दौरान प्रदेश मे चल रहे विकास कार्यों बिंदु वर बताये कि छत्तीसगढ़ में शहीदों ,किसान, महिलाये,गरीब मजदुर, मध्यम वर्गीय ,उद्योगपति, व्यापारियों ,युवाओं और शासकीय कर्मचारियों सहित सभी के लिये योजना है ।गौमाता, गौवंश कि सेवा भाव के लीये साथ मे खेती किसानी जैविक खाद के लिये वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण गांव गांव और शहर शहर के आदर्श गौठान बनाया गया हैभूपेश सरकार कि कामकाज कि तारीफ छत्तीसगढ़ कि जनता का हर वर्ग कर है ।

cg

राहुल गांधी भी बेहद सहजता से बातो को सुन कर चर्चा कर रहे थे अय्यूब ख़ान आगे बताया कि  3 फरवरी भी छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा जो दिल्ली के इंडिया गेट से हटाया गया इतिहासिक देश शाहिदो के याद मे जलते रहने वाला अमर जवान ज्योति के तर्ज देश भर के और छत्तीसगढ़ के शहीद जवानों के नामो को रौशन पटिका और ज्वलित होने वाली अमर जवान ज्योति का आधारशिला नया रायपुर में रखा जा रहा है साथ ही राष्ट्पिता महात्मा गांधी जी का वर्धा महाराष्ट्र में स्थित आश्रम के तर्ज नया रायपुर बापु आश्रम का बनाया जा रहा आश्रम का भी नीव रखा जा रहा है छत्तीसगढ़ के भूमि श्रमिक को 7 हज़ार वार्षिक राशी दिये जाने का भी घोषणा भी किया जा रहा है ।