कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को लेकर पार्टी में असंतोष भड़का। दोपहर होते होते सड़कों पर बीजेपी नेताओं का आक्रोश साफ दिखने लगा।
मणिपुर में बीजेपी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए सूबे के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि पार्टी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन शाम होते होते मंजर ही बदल गया। पार्टी के कई दफ्तरों में तोड़फोड़ के साथ पीएम मोदी व सीएम के पुतले जलाए गए। हालात इतने बिगड़े कि इम्फाल में पुलिस को बीजेपी दफ्तर के बाहर तैनात करना पड़ी। कुल मिलाकर हालात ठीक इशारा नहीं कर रहे।


NDTV की खबर के मुताबिक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को लेकर पार्टी में असंतोष भड़का दोपहर होते होते सड़कों पर बीजेपी नेताओं का आक्रोश साफ दिखने लगा। सड़कों पर हंगामे और पुलिस की मौजूदगी से साफ लग रहा था कि पार्टी नेता आरपार की लड़ाई के मूड़ में हैं। खबर के मुताबिक भगवा दल के कई नेताओं ने इस्तीफे भी दिए। हालांकि ये साफ नहीं हो सका कि कितनो ने पार्टी छोड़ी।