बड़ी ख़बर

मणिपुर में बीजेपी की लिस्ट आने के बाद हंगामा : इस्तीफे व तोड़फोड़ का सिलसिला हुआ चालु

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को लेकर पार्टी में असंतोष भड़का। दोपहर होते होते सड़कों पर बीजेपी नेताओं का आक्रोश साफ दिखने लगा।

मणिपुर में बीजेपी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए सूबे के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि पार्टी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन शाम होते होते मंजर ही बदल गया। पार्टी के कई दफ्तरों में तोड़फोड़ के साथ पीएम मोदी व सीएम के पुतले जलाए गए। हालात इतने बिगड़े कि इम्फाल में पुलिस को बीजेपी दफ्तर के बाहर तैनात करना पड़ी। कुल मिलाकर हालात ठीक इशारा नहीं कर रहे।

cg

NDTV की खबर के मुताबिक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को लेकर पार्टी में असंतोष भड़का  दोपहर होते होते सड़कों पर बीजेपी नेताओं का आक्रोश साफ दिखने लगा। सड़कों पर हंगामे और पुलिस की मौजूदगी से साफ लग रहा था कि पार्टी नेता आरपार की लड़ाई के मूड़ में हैं। खबर के मुताबिक भगवा दल के कई नेताओं ने इस्तीफे भी दिए। हालांकि ये साफ नहीं हो सका कि कितनो ने पार्टी छोड़ी।

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को पार्टी ने सभी 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। लिस्ट में चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी टिकट दिया है। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह हेंगंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, संबित पात्रा का दावा है कि मणिपुर में हमारी पार्टी में कोई विवाद नहीं है। हम दो-तिहाई बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे। लेकिन लगता नहीं है कि हालात सामान्य हैं।
मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी और तीन मार्च को दो चरणों में मतदान होना है। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। CORONA को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार सख्त प्रोटोकॉल बनाए हैं। इसके अनुसार, 15 जनवरी तक किसी भी रैली, रोड शो और पदयात्रा की इजाजत नहीं होगी।उधर, मणिपुर में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस नें 5 दलों के साथ गठजोड़ किया है। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एन लोकेन के मुताबिक कांग्रेस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, जनता दल (सेक्यूलर) और फॉरवर्ड ब्लॉक के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है। उनका दावा है कि बीजेपी को सत्ता से उखाड़कर कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी।