पंजाब में 200 स्थानों पर जलाए मोदी के पुतले
पंजाब। पंजाब में 13 जिलों में किसानों ने शनिवार को किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर हुए हमले के एक साल पूरे होने पर 200 से अधिक स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए। किसानों ने मांग की कि 29 जनवरी 2021 को किसानों पर हमले के आरोपी प्रदीप खत्री और अमन डबास पर कार्रवाई की जाए। किसान अब 31 जनवरी को देश व्यापी विश्वासघात दिवस भी मनाएंगे।

पंजाब के 13 जिलों के गांवों के 60 जोन में मुख्य सड़कों को जाम करके किसानों ने शनिवार को मोदी सरकार के पुतले फूंके। किसानों ने भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रधान सतनाम सिंह पन्नू, महासचिव सरवन सिंह पंधेर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सविंदर सिंह चुटाला ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी को लाखों लोगो की ट्रैक्टर रैली को सरकार ने गलत करार दिया।

29 जनवरी 2021 को भाजपा और आरएसएस के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत के साथ से किसानों पर हमला किया गया था। इसमें सैकड़ों किसान घायल हो गए थे।

आरएसएस के गुंडों ने बोला था हमला
उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग शामिल थे। इसको लेकर जो वीडियो सामने आई हैं, उनमें प्रदीप खत्री और अमन डब्बास साफ तौर पर दिख रहें हैं। अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसान नेताओ ने बताया की 31 जनवरी को देश व्यापी विश्वासघात दिन मनाया जायेगा। केंद्र सरकार के पुतले फूंक कर विरोध जताएंगे।

मांगे न मानने पर संघर्ष तेज करेंगे
किसानों के कहा की केंद्र सरकार को तरफ से किसानों की मांगी हुई मांगों को लागू न करने के खिलाफ यह दिन मनाया जायेगा और सरकार पर इन मांगों को मानने का दबाव बनाया जाएगा। उन्होंने कहा की अगर जल्दी की मोदी सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया तो उनका संघर्ष तेज किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर गुरलाल सिंह , रंजित सिंह , कमलजीत सिंह, रंजित कौर, दविंद्र कौर सहित अन्य मौजूद थे।