जबलपुर । 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, मध्य प्रदेश के जबलपुर में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान आसमान में उड़ रहा ड्रोन अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। ड्रोन के गिरने से एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ड्रोन जिस स्थान पर गिरा, वहां आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी में महिलाएं पारंपरिक नृत्य कर रही थीं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान ड्रोन की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि ड्रोन कृषि विभाग की झांकी में शामिल था. जो खेतों में उर्वरक और दवाओं के छिड़काव में काम आता है।

दूसरी तरफ, आंध्र प्रदेश के गुंटूर में तिरंगा फहराने को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के मौके पर हिदू वाहिनी के कार्यकर्ता कथित तौर पर जिन्ना टॉवर पर तिंरगा फहराने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
गुंटूर शहरी के एसपी आरिफ हफीज ने बताया कि टॉवर पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे 15-20 हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है और उनको नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी को बाद में छोड़ दिया जाएगा।