बागबहरा । शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष, बागबाहरा,विजयशंकर निगम ने नर्रा क्षेत्र के छात्र छात्राओं में कौशल विकास कर स्वरोजगार एवं रोजगार के असीम संभावनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए एक नवीन आईटीआई हेतु मांग पत्र स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव, द्वारकाधीश यादव के माध्यम से तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को सौंपा है। श्री निगम ने बताया कि नर्रा एवं इसके 15 km परिधि में स्थित हॉयर सेकंडरी स्कूलों नर्रा, कोमाखान, देवरी, टेमरी, में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ऑटोमोबाइल जैसे व्यावसायिक ट्रेड की पढ़ाई हो रही है, तथा इन स्कूलों से निकलने वाले कई छात्र पढ़ाई के बाद स्थानीय बिजली दुकान, गराज, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में, काम सीखने जाते हैं। नर्रा में एक नवीन आईटीआई खुलने से ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स पढ़ने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तथा असंगठित कौशल विकास वाले छात्रों को एक अधिकृत संस्थान से अपना कौशल विकास करने मौका मिलेगा । जो इन्हें विभिन्न संस्थानों में रोजगार करने सहित स्वरोजगार के लिए भी अवसर उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के क्षेत्र में आईटीआई हेतु पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है, साथ ही अस्थाई रूप से संचालन हेतु भी भवन की व्यवस्था हो सकेगी। उनकी मांग पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है।

